हरियाणा के नूह के दंगे में पांची के मूल निवासी की मौत, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता दाह संस्कार में रहे मौजूद

हरियाणा के नूह के दंगे में पांची के मूल निवासी की मौत, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता दाह संस्कार में रहे मौजूद

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चादीनगर | हरियाणा में मेवात के नूह दंगे में घायल हुए पांची के मूल निवासी तथा वहां रहकर बर्तन व्यापार करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई | मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया |

पाची गाँव निवासी प्रदीप (30) पुत्र चन्द्रपाल गुरुग़्राम के बादशाहपुर में रहकर बर्तनों की दुकान करता था ,जो मारुति कुंज के पास बादशाहपुर गाँव में अपनी पत्नी के साथ मकान में रहता था ,जबकि उसके परिजन गाँव पांची में ही रहते हैं | ग़्रामीणों ने बताया कि, वह बजरंगदल का सक्रिय कार्यकर्ता भी था |

मेवात में शोभायात्रा में शामिल होने के दौरान प्रदीप दंगे की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिससे घायल को उपचार के लिए पहले सोहना के हरियाणा में भर्ती कराया गया ,जहाँ उसकी हालत बिगडने पर उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | मौत खबर जैसे ही परिजनों को लगी ,तो परिजनों में कोहराम मच गया | क्षेत्र के ग़्रामीणों का पीड़ित परिवार के घर सांत्वना देने वालो का ताता लगा रहा | वहीं प्रदीप के शव‌ आने की प्रतीक्षा तथा अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी इकट्ठा हो गये |

शांति व‌ सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे | देर शाम बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया |

ये भी पढे 

राज्य सरकार पर बरसीं मायावती कहा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था हरियाणा हिंसा

ये भी पढे 

इनकी संख्या बढ़ रही साध्वी प्राची बोलीं दो बच्चों का कानून जरूरी, तभी बवाल होंगे कम

ये भी पढे 

जमीन के लिए मणिपुर जैसी घटना पीलीभीत में , घर में घुसकर महिला से मारपीट कर किया निर्वस्त्र वीडियो वायरल

ये भी पढे 

हाइटेंशन लाइन के जर्जर टूटे तार की चपेट में आया किसान, मौके पर ही मौत ग्रामीणों द्वारा हंगामा, 10 लाख मुआवजे की मांग

ये भी पढे 

बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत पर जिलाधिकारी ने जताया गहरा शोक