जिला कारागार में मोबाइल व नशीली गोलियां पहुंचाने का प्रयास विफल, जेल अधीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

जिला कारागार में मोबाइल व नशीली गोलियां पहुंचाने का प्रयास विफल, जेल अधीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |जिला कारागार की दीवारों के पार मोबाइल फोन और नशे की गोलियां पहुंचाने का प्रयास जेल प्रशासन की सतर्कता से विफल हो गया। दीवार के पास फेंके गए नारियल नुमा बाक्स को जब्त कर लिया गया तथा जेल अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।

जिला कारागार ,अब्दुलपुर गांव के जंगल में स्थित है। इसकी ऊंची दीवारों की सुरक्षा के लिए टावर भी बने हुए हैं। बताया गया कि, मंगलवार दोपहर को जेल वार्डर संजय कुमार को ड्यूटी के दौरान टावर नम्बर 3 के पास एक नीला नारियल नुमा बॉक्स दिखाई दिया ,जो जेल के बाहर से फेंका गया प्रतीत हो रहा था। संजय कुमार ने बॉक्स की तलाशी ली ,तो उसमें दो मोबाईल फोन, मय बैटरी, चार्जर और काफी मात्रा में नशे की गुलाबी रंग वाली गोलियां मिली। वार्डन ने तभी इसे उप कारापाल अभिलाषा, अम्बिका प्रसाद और प्रशांत यादव को दिखाया। इसे देखकर अधिकारियों में सनसनी फैल गई। 

सूचना पर जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा ने मामले को गम्भीरता से लेकर अपने स्तर पर जांच शुरू करा दी। इसके अलावा अज्ञात के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई तथा जेल की सुरक्षा भी बढा दी गई।

ये भी पढे 

राज्य सरकार पर बरसीं मायावती कहा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था हरियाणा हिंसा

ये भी पढे 

इनकी संख्या बढ़ रही साध्वी प्राची बोलीं दो बच्चों का कानून जरूरी, तभी बवाल होंगे कम

ये भी पढे 

जमीन के लिए मणिपुर जैसी घटना पीलीभीत में , घर में घुसकर महिला से मारपीट कर किया निर्वस्त्र वीडियो वायरल

ये भी पढे 

हाइटेंशन लाइन के जर्जर टूटे तार की चपेट में आया किसान, मौके पर ही मौत ग्रामीणों द्वारा हंगामा, 10 लाख मुआवजे की मांग

ये भी पढे 

बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत पर जिलाधिकारी ने जताया गहरा शोक