हाइटेंशन लाइन के जर्जर टूटे तार की चपेट में आया किसान, मौके पर ही मौत ग्रामीणों द्वारा हंगामा, 10 लाख मुआवजे की मांग
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।क्षेत्र के नवादा गाँव में खेतों में चारा लेने के लिये गए किसान की हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियो का घेराव कर जमकर किया हंगामा।बिजली विभाग और प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद ही हंगामा और आक्रोश हुआ शांत। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।
क्षेत्र के नवादा गाँव निवासी 60 वर्षीय प्रताप पुत्र महावीर बुधवार की सुबह पशुओं के लिये अपने खेतों से चारा लेने के लिये गया था। उसके खेतों में हाईटेंशन बिजली की लाइन टूटी हुई पड़ी थी ,जैसे ही वह अपने खेतों में घुसा ,तो बिजली की लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना का पता चलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि ,यह तार काफी दिनों से जर्जर था, कल भी बिजली विभाग के कर्मचारी इस तार को जोड़कर गए थे।इसबीच सूचना पाकर पुलिस और बिजली विभाग के जेई भी मौके पर पहुंचे | मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जेई को देख उनका घेराव कर जमकर हंगामा किया।
करीब 2 घण्टे तक चले हंगामे के बाद बिजली विभाग के एक्शन अमर सिंह और नायब तहसीलदार विवेक मिश्रा मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। बिजली विभाग की तरफ से 5 लाख मुआवजा और शासन की तरफ से भी 5 लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया,जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए | इसके बाद ही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढे
राज्य सरकार पर बरसीं मायावती कहा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था हरियाणा हिंसा
ये भी पढे
इनकी संख्या बढ़ रही साध्वी प्राची बोलीं दो बच्चों का कानून जरूरी, तभी बवाल होंगे कम
ये भी पढे