डिप्टी सीएम सपा मुखिया अखिलेश पर बरसे कहा- सत्ता नहीं मिलने से बेचैन हैं अखिलेश
बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर तीखा वार किया। जब उनसे सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस आरोप पर सवाल पूछा गया कि भाजपा की विचारधारा वालों ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया था तो डिप्टी सीएम ने उल्टा सवाल दाग दिया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव किसी मंच से भारत मां की जय बोले हैं। यह तो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की ताकत है कि अब विरोधी दलों के ऐसे नेता जो कभी मंदिर नहीं जाते थे, आज वे भी मंदिर जाने को मजबूर हुए हैं। अखिलेश यादव सत्ता नहीं मिलने से बेचैन हैं। उनका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा देश मोदीमय है। यूपी की सभी 80 सीटें भाजपा जीतेगी।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस का चुनाव की रेस में कहीं अता-पता नहीं है। भाजपा ही देश व प्रदेश का वर्तमान है और भविष्य भी। राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर कहा कि वह 2024 के चुनाव को लेकर सिर्फ ट्वीट ही करते रह जाएंगे, जनता तो मोदी को अपना नेता मानती है। इसलिए 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है।