बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने की मांग आजम खान का नाम मतदाता सूची काटा जाए
बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने की मांग, आजम खान का नाम मतदाता सूची काटा जाए
रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी को पत्र लिखकर आजम खान का नाम मतदाता सूची से काटने की मांग की है. आकाश सक्सेना ने आरपी एक्ट का हवाला देते हुए आज़म खान को वोट देने के अधिकारी से वंचित करने की मांग है. उन्होंने आजम खान को दी गयी सजा की जानकारी भी दी है.
जेडीयू ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डिंपल यादव को समर्थन देने का ऐलान किया है.
हेट स्पीच मामले में आजम खान को राहत
हेट स्पीच मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के नेता आजम खान को 22 नवंबर तक अंतरिम जमानत दे दी है.
तीन दिवसीय होगा उप्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में 24 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई. कैबिनेट के फैसलों के मुताबिक यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से आयोजित होगा. यह सत्र तीन दिन का होगा. इसके साथ ही संभल में नया स्टेडियम बनाये जाने और दो निजी विश्वविद्यालयों को एनओसी, एसजी पीजीआई मेडिकल वार्ड में 12 नए बेड की मंजूरी, नई पर्यटन नीति को मंजूरी और यूपी इलेक्ट्रॉनिक नीति में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगी. एक अन्य प्रस्ताव के तहत सरकार हैरिटेज होटल बनाने में सहयोग करेगी.
मदन भैया ने किया नामांकन, बोले-एकजुटता से मिलेगी जीत
मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रालोद-सपा प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व विधायक मदन भैया ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ खतौली का उपचुनाव लड़ा जाएगा. एकजुटता से ही जीत हासिल होगी. उन्होंने अपने बाहरी होने पर कहा कि बाहरी शब्द का प्रयोग विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जाता है. गठबंधन बेरोजगारी, किसान, मजदूर, महिलाओं के सम्मान के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा.
योगी कैबिनेट बैठक में आज कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. इसमें कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दी जाएगी. कैबिनेट बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कई सेक्टोरल नीतियों को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा नई पर्यटन नीति 2022 और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति 2022 को लेकर भी चर्चा होगी.
मैनपुरी में BJP प्रत्याशी रघुराज शाक्य ने नामांकन किया दाखिल
मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. रघुराज ने चार प्रस्तावकों रामनरेश अग्निहोत्री, अशोक चौहान, ममता राजपूत और बलबीर धनगर के साथ नामांकन किया.
पीएम मोदी का काशी दौरा 19 नवम्बर को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को वाराणसी में काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्दघाटन करेंगे. 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले काशी तमिल संगमम के प्रमुख कार्यक्रम बीएचयू के एंफी थियेटर में होंगे. तमिलनाडु के कलाकार भी यहां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इसमें तमिलनाडु से 12 समूहों में लगभग 2500 लोगों को काशी आमंत्रित किया जा रहा है.
सीएम योगी उप्र मंडप का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 शामिल होंगे. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस व्यापार मेले में वह उत्तर प्रदेश मंडप का भ्रमण और निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी इस दौरान उत्तर प्रदेश दिवस 'वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल' थीम आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. व्यापार मेला में प्रदेश के परम्परागत 'एक जिला एक उत्पाद' बेहद पसन्द किये जा रहे हैं.