भारतीय किसान यूनियन  क्रांति की मासिक पंचायत बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय पर संपन्न

भारतीय किसान यूनियन  क्रांति की मासिक पंचायत बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय पर संपन्न
गढ़मुक्तेश्वर

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी  जिला अध्यक्ष द्वारा  कैंप कार्यालय पर मासिक पंचायत का अयोजन किया गया। पंचायत में किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई ग्राम सिलारपुर व सिकंदरपुर में बिजली घर  किसानों की जमीन में बना है  जिले के किसान की भूमि का सही मूल्य नही दिया गया है और न ही उन गांव के लोगो को रोजगार व उनके गांव के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा उनके गांव के लिए विशेष सुविधाएं जैसे सड़के व 24 घंटे बिजली व गांव के नागरिकों को रोजगार दिया जाना चाहिए इसी के साथ मेरठ मंडल उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा नलकूपों पर बिजली के मीटर लगाने व आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान व  दुर्घटना को लेकर काफी मामले सामने आए हैं जिसको लेकर सरकार ने कोई भी समाधान नहीं किया है इसी के साथ जिला उपाध्यक्ष खजान प्रधान ने कहा करीमपुर लुहारी मार्ग निर्माण एक माह के अंदर जगह-जगह से टूट गई है भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने भी मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई थी लेकिन शासन प्रशासन कार्रवाई करने में असमर्थ है अगर शासन-प्रशासन जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति जल्दी ही जिले के मुख्यालय का घेराव करेगा। इसी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने ग्राम बदरखा के इसरार अली को तहसील उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया और संगठन को एक नई मजबूती देने के लिए विस्तार किया। इस मौके पर उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष बृजपाल रावल, जिला सचिव शादाब चौधरी, तहसील सचिव जाकिर अली, गढ़ ब्लॉक सचिव मोनू कुमार  शोएब चौधरी, अनमोल त्यागी,गढ़ ब्लॉक कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा , नदीम खा तहसील महासचिव, राकेश चौधरी, रौनक अली ,पप्पू बहादुरगढ़, निर्देश यादव,इंदरजीत सिंह, कमन ठाकुर, बबलू प्रधान सिकंदरपुर, बिट्टू यादव,अनिल ठाकुर ,यामीन भाई, युसूफ, हेमकुमार त्यागी,नरेंद्र चौहान, शुभम त्यागी, हरेंद्र नगला, शिवम,रोहित यादव, रिफाकत, आदि लोग रहे।