झगड़ा कर रहे हैं छः लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए
गढ़मुक्तेश्वर
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव भोवापुर निवासीगण 1- गौतम पुत्र जसवन्त सिहँ नि0 ग्राम सैना 2. अनीस पुत्र शमशाद निवासी सैना 3. प्रवीण पुत्र ललित प्रसाद नि0 ग्राम बक्सर 4. मोहित पुत्र हरवीर नि0 ग्राम भोवापुर 5. हरवीर पुत्र पीतम 6. आकाश पुत्र किन्नू उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम भोवापुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।