खेत जुताई के समय जंग लगी मिली सैकड़ो साल पुरानी तलवारें क्षेत्र में हड़कंप।

खेत जुताई के समय जंग लगी मिली सैकड़ो साल पुरानी तलवारें क्षेत्र में हड़कंप।

रमेश बाजपेई 

लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र की चौकी नरपतगंज अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब 1857 की क्रांति के नायक रहे वीरा पासी के रण क्षेत्र भीरा गोविंदपुर गांव में पुरानी तलवारें, बंदूक की नाल और भरतल बंदूकों में बारूद भरने वाली गजहि बरामद हुई है। खेतों के समतलीकरण के दौरान यह सभी औजार बरामद हुए हैं। मिली जानकारी अनुसार नरपतगंज चौकी के क्षेत्र के भीरा गोविंदपुर गांव निवासी रामप्रसाद किसान अपने खेत का समतलीकरण करा रहे थे। ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के फार से पुरानी जंग लगी तलवारे और अन्य औजार के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन तलवारों और अन्य औजार के अवशेषों को कब्जे में ले लिया। उधर इतिहास में प्रसिद्ध इलाके से खुदाई के दौरान पुरानी तलवारें आदि मिलने का मामला जंगल में आग की तरह फैल गया बता दें कि वीरा पासी 1857 की क्रांति के नायक थे। जिले के लोधवारी गांव में जन्में गरीब परिवार से संबंध रखने वाले वीरा पासी भीरा गोविंदपुर में अपनी बहन के ससुराल में रहते थे। यहीं से वह राणा बेनीमाधव सिंह के अंगरक्षक बने और बाद में शंकरपुर स्टेट की सेना केसेनापति बन गए। 1857 की क्रांति में वह अंग्रेजों से लोहा लेते हुए आठ गोरे सैनिकों को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद भी शहीद हो गए थे वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मिली तलवार व अन्य वस्तुएं सैकड़ो साल पुरानी है। फिलहाल जांच के बाद पता चल पाएगा यह तलवार कितने साल पुरानी हैं।।