निलंबन प्रकरण में नया मोड़ :3 फरवरी में न कोई बैठक हुई न कोई संचालक आया : सचिव
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। जनपद के दाहा गाँव में स्थित कृषक सेवा सहकारी समिति के आंकिक सोमपाल सिंह के निलंबन के मामले में नया मोड़ उस समय आ गया ,जब सभापति द्वारा उक्त आदेश समिति के सचिव को व्हाट्सएप के जरिये भेजे जाने के बाद समिति के सचिव ने सभापति को लिखे पत्र में कहा कि, गत 3 फरवरी को कोई बैठक न सोसाइटी कार्यालय पर हुई ही नहींं और न ही कोई संचालक आया। सचिव ने उस पत्र को निराधार बताया है।
सोसाइटी के सचिव ने गत 8 फरवरी को सभापति को भेजे गए पत्र में उनके पत्र दिनांक 3 फरवरी का हवाला देते हुए बताया कि, सोसाइटी पर 3 फरवरी को कोई बैठक नहींं हुई तथा न ही कोई संचालक ही आया। सचिव ने उक्त पत्र के माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है।