चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद।
चित्रकूट। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत रैपुरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अवैध तमंचा-कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाने के उपनिरीक्षक रामप्रीत सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जुबैर खां, आरक्षी अंकित शुक्ला और पवन यादव ने आगामी महाकुंभ के मद्देनजर अरवारा मोड़ पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जिसने अपना नाम सुरेश चंद्र उर्फ सोनू, निवासी रामाकोल, थाना रैपुरा बताया।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
जांच के दौरान सुरेश चंद्र के पास से एक तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं, उसकी मोटरसाइकिल के कागजात न होने पर जब वाहन की जांच की गई तो पता चला कि यह बाइक 23 नवंबर को कालूपुर, कोतवाली कर्वी क्षेत्र से चोरी हुई थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट पहले ही कर्वी थाने में दर्ज थी।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह बाइक अपने साथियों राजा उर्फ जागेश्वर और शिवम पटेल उर्फ शुभम पटेल उर्फ शिब्बू के साथ मिलकर चुराई थी। पुलिस अब आरोपी के बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की मुस्तैदी से बढ़ा भरोसा
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल ने कहा कि महाकुंभ के दौरान अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।