राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सेंट एंजल्स स्कूल में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन व खेकड़ा में काव्य गोष्ठी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चन्द के जन्म दिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर सेंट एंजल्स पब्लिक स्कूल बागपत में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा उनका हौसला भी बढ़ाया।
दूसरी ओर खेकड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेकड़ा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को याद किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजयवीर यादव दिल्ली शिक्षक संघ के महासचिव अभयवीर यादव ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा एक काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया,जिसमें कवि उधम सिंह बंदपुर ने बताया ,मानव जीवन के जीवन का ये दर्शन है, दृष्टिकोण में ही मानव जीवन का दर्शन है।
शिक्षक अजयबीर यादव ने कहा, मन में जब सागर रुपी उबाल आता है , चट्टानों सा पत्थर टूट जाता है ;जब परिश्रम और लगन का संगम एक दिशा में हो जाता है ,तो हारी हुई बाजी भी योद्धा जीत जाता है। इस अवसर पर बाबूलाल शर्मा ,गजेंद्र कौशिक 'गजानन ,कश्यप राजेश 'राज' ,अमित धामा, सुमित धामा, रजत चौधरी, प्रथम चौधरी, महिपाल सिंह, सागर आदि गणमान्य उपस्थित रहे तथा काव्यपाठ भी किया।