दसलक्षण पर्व 8 से प्रारंभ, सज गए जैन मन्दिर,18 को निकलेगी रथयात्रा, होंगे रोजाना सांस्कृतिक प्रोग्राम भी

दसलक्षण पर्व 8 से प्रारंभ, सज गए जैन मन्दिर,18 को निकलेगी रथयात्रा, होंगे रोजाना सांस्कृतिक प्रोग्राम भी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।भाद्रपद माह में दसलक्षण पर्व 8 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं। यह पर्व 8 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक संपन्न होंगे। इस दौरान 13 को धूप दशमी व 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व धूमधाम से जैन श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जायेगा। वहीं
दसलक्षण के सम्पन्न होने की खुशी में 18 सितंबर को श्री अजितनाथ मन्दिर कमेटी द्वारा रथयात्रा निकाली जायेगी। 

इस दौरान बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा जलयात्रा निकाली जायेगी तथा पांडुक्षिला मैदान, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज मे मेले का आयोजन किया जायेगा।19 सितंबर को दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा रथयात्रा निकाली जायेगी तथा दिगंबर जैन कॉलेज ए फील्ड मे मेले का आयोजन किया जायेगा।

दसलक्षण पर्व के उपलक्ष्य में ही 8 सितंबर से 17 सितंबर तक श्री अजितनाथ सभागार मे ससंघ मुनिश्री विशुभ्र सागर जी महाराज के सानिध्य में 10 दिवसीय श्री जिन सहस्र नाम विधान का आयोजन किया जाएगा। 8 सितंबर को हस्तिनापुर से आए पंडित पारस शास्त्री के निर्देशन मे सुबह 7 बजे,मुनि श्री विशुभ्र सागर जी महाराज के सानिध्य मे अजितनाथ भगवान की पालकी यात्रा निकाली जायेगी ,जो श्री अजितनाथ मन्दिर से प्रारंभ होकर अजितनाथ सभागार मंडी पहुचेगी।वेदिका मे अजितनाथ भगवान की प्रतिमा मंत्रोच्चार के साथ विराजमान की जायेगी। इसके साथ ही अजितनाथ सभागार में दसलक्षण पर्व पर प्रतिदिन रात्रि मे सांस्कृतिक प्रोग्राम भी होंगे ,जिनमें 8 सितंबर को अजितनाथ पाठशाला के बच्चों द्वारा, 9 सितंबर को किड जी के बच्चों द्वारा 10 सितंबर को दिगंबर जैन बाल सदन के बच्चों द्वारा,11 सितंबर को मयूर जैन भजन संध्या,12 सितंबर को माउंट लिटेरा जी स्कूल द्वारा, 13 सितंबर को जीसीएम स्कूल द्वारा, 14 सितंबर को जेएसवी किड्स द्वारा, 15 सितंबर को अक्षय मयूर जैन द्वारा भजन संध्या, 16 सितंबर को निर्ग्रंथ पाठशाला द्वारा और 17 सितंबर को भव्य इंद्र दरबार की प्रस्तुति की जायेगी।

इसके अतिरिक्त शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नेहरू रोड दिगंबर जैन मंदिर, दिगंबर जैन छोटा मंदिर, दिगंबर जैन बड़ा मंदिर आदि सभी 9 दिगंबर जैन मंदिरों में प्रतिदिन पूजन और विधान का आयोजन किया जाएंगा।