पुलिस लाइन में फफूंदी लगे समोसे की सप्लाई, खाद्य विभाग ने लिया नमूना
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत। फफूंदी लगे समोसे सप्लाई करने की शिकायत पर खाद्य विभाग हुआ सक्रिय। छापेमारी कर लिया नमूना तथा कहा कि, नमूना फेल होने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
दिल्ली, यूपी और हरियाणा में भगतजी स्वीट्स के नाम से अनेक मिष्ठान्न भंडार हैं। इनपर प्रसिद्ध बालूशाही के अलावा अन्य मिठाई और नाश्ते हेतु नमकीन व समोसे आदि भी बनाए जाते हैं। घटना के दिन पुलिस लाइन में हाईवे बडौत रोड स्थित भगत जी की दुकान से समोसे मंगाए गये थे। इस दौरान एक समोसे में फफूंदी देखकर उसकी शिकायत तत्काल खाद्य विभाग से की गई। सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने समोसे का नमूना लिया।
सहायक आयुक्त खाद्य, मानवेन्द्र सिंह के अनुसार नमूना जांच हेतु भेजा गया है। नमूना फेल होने की स्थिति में अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।