सेवानिवृत्ति पर शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी को दी विदाई अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया फूल मालाओं से स्वागत
शामली। माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के लेखा अधिकारी राजेंद्र कौशिक के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा हनुमान टिल्ला स्थित एक रेस्टोरेंट में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लेखा अधिकारी राजेंद्र कौशिक को फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने कहा कि राजेन्द्र कौशिक ने विभाग के अंदर समन्वय स्थापित कर शिक्षक व अन्य कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान करने का प्रयास किया। उनके कार्यकाल में कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रही। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिला मंत्री प्रवेंद्र कुमार ने कहा कि लेखाधिकारी पर एक समय में माध्यमिक बेसिक शिक्षा विभाग समिति कोषागार का भी प्रभार रहा है, लेकिन उन्होंने जिस लगन के साथ कार्य किया है वह अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर निवर्तमान लेखा अधिकारी राजेंद्र कौशिक ने कहा कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी आपदा के दौरान भी उन्होंने शिक्षकों को समय पर वेतन दिलाने का व्हाट्सएप प्रयास किया है तथा उनकी कोशिश यही रही है कि माह के प्रथम सप्ताह में शिक्षक व समस्त कर्मचारियों का वेतन निर्गत हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी एजाज अहमद, प्रधानाचार्य लोकेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, रंधावा मलिक, एसके आर्य, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप मलिक, जिला मंत्री नीरज बेनीवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के संजीव कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, राजेंद्र कुमार, विशाल, विकास खैवाल, अजय खैवाल एवं रजनीश आदि उपस्थित रहे।