शराब पीकर झगड़ा कर रहे हैं तीन युवकों का पुलिस ने किया चालान

सिंभावली
हरोडा मोड पुलिस चौकी के पास शराब पीकर तीन युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया थाना प्रभारी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया
थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा शान्ति भंग मे प्रथम पक्ष 1. सतेन्द्र पुत्र शीशपाल 2. जितेन्द्र सिहँ पुत्र शीशपाल निवासीगण गली न0- 2 हरोडा मोड कस्बा व थाना सिम्भावली जिला हापुड व द्वितीय पक्ष 1. शेरु पुत्र शरीफ निवासी मौ0 सुभाष विहार कलौनी कस्बा व थाना सिम्भावली जिला हापुड को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे मा0 न्यायालय चालान किया गया ।