बाबू गढ़ पलिस ने  चोरी की घटना कर  खुलासा शातिर वांछित चोर को गिरफ्तार  हापुड़ 

बाबू गढ़ पलिस ने  चोरी की घटना कर  खुलासा शातिर वांछित चोर को गिरफ्तार   हापुड़ 

 

हापुड़ 
   थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा  दिनांक 23-12-2024 को थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0373/24 धारा 303(2) बीएनएस ( shiva ढाबा पर टूरिस्ट बस मे से एक केमरो का बेग चोरी ) की घटना मे प्रकाश मे आये वांछित चल रहे एक नफर अभि0 1. सुमित पुत्र त्रिसपाल उर्फ त्रसपाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी एफ 22/ डी बेगमपुर राजीव नगर नोर्थ वेस्ट दिल्ली नर्ई दिल्ली 110086 हाल पता डी 35 राजीव नगर रोहणी नार्थ वेस्ट थाना बेगमपुर नई दिल्ली को एक बैग पिट्ठू जिसमें चोरी किये हुए जिसमें एक कैमरा  NIKON Z-5  मय लैंस  MODEL 24-70/4S  रंग काला  एक फ्लैश लाईट DIGITEK COMPANY COLOUR BLACK,  एक बैट्री चार्जर NIKON COLOUR BLACK, एक मोबाइल GYMBLE COMPANY DJI रंग सफेद सहित उपैडा मे निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है ।