मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अधिवक्ता रहें संकल्पितः रामकुमार शर्मा

मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अधिवक्ता रहें संकल्पितः रामकुमार शर्मा

पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाने में सहायता करें अधिवक्ता
मानव अधिकार दिवस पर सेंट आरसी स्कूल में अधिवक्ताओं का सम्मान
शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल में शनिवार को मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शामली, ऊन एवं कैराना के अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया।


जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के सेंट आरसी स्कूल में मानव अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसियेशन अध्यक्ष राकेश शर्मा, बार एसोसियेशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, बार एसोसियेशन ऊन के अध्यक्ष सम्राट सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामकुमार शर्मा कैराना ने कहा कि अधिवक्ताओं को मानव अधिकार के प्रति सचेत रहना चाहिए, क्योंकि हमें कानून की जानकारी होती है और पीडित व्यक्ति हमारे पास न्याय के लिए आता है, हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उसके मानवाधिकारों का ध्यान रखते हुए उसकी सहायता करें। यदि वह गरीब है और हमारी फीस देने में असमर्थ है तो भी हमें उसके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कृत संकल्प रहना चाहिए। शामली बार एसोसियेशन अध्यक्ष राकेश कुमार ने मानवाधिकारों पर प्रकाश डाला तथा मानव अधिकारों की रक्षा करने का आहवान किया। ऊन बार एसोसियेशन अध्यक्ष सम्राट सिंह ने मानवाधिकारों की रक्षा को सबसे जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर अनेकों बार इस संबंध में बडे-बडे सम्मेलन हो चुके हैं लेकिन आज का यह जिला स्तरीय आयोजन शामली में मील का पत्थर है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि मानव अधिकार दिवस हर साल 10 दिसम्बर को मनाया जाता हे, इसे 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित किया गया था। कार्यक्रम में शामली से 40, कैराना से 82 व ऊन से 17 अधिवक्ताओं को विधि विशेषज्ञ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्रहमपाल सिंह चौहान, चंद्रभान सिंह, महकसिंह, देशवाल, जगत प्रसाद कौशिक, मुकेश गर्ग, रामकुमार वर्मा, अजय कुमार शर्मा, अजीत सिंह, अरविन्द कुमार जावला, रविकांत शर्मा, रतनसिंह, मुकेश कुमार, राजकुमार, राजकुमार चौहान, राजपाल, राजीव वशिष्ठ, रामेश्वर, विकास चंद्र, वीरेन्द्र कुमार, सतेन्द्र सिंह आदि अधिवक्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजपाल सिंह एवं मुकेश गर्ग और भारत संगल ने किया।