कांधला में मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सकीय मेले का आयोजन

कांधला में मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सकीय मेले का आयोजन
चिकित्सकों ने 470 मरीजों की जांच कर वितरित की दवाईयां

शामली। सोमवार को नगर पालिका परिषद कांधला में मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सकीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में 470 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाईयों का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर पालिका कांधला के प्रांगण में मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सकीय मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख कांधला डा. विनोद मलिक ने डा. सैम्युअल हैनीमेन के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर डीएम के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार प्रियंका जायसाल ने मेले का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मेले में मुख्य चिकित्साधीक्षक सहारनपुर मंडल डा. विधु शेखर मलिक ने बताया कि  मेले में 470 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि मेले में रागियों की निशुल्क रक्त की जांच भी की गयी जिसमें 26 रोगी मधुमेह के मिले जिन्हें दवाईयां दी गयी।  इसके अलावा अधिकतर मरीज श्वांस व चर्मरोग से पीडित मिले। मेले में रेडक्रास सोसायटी शामली के कोषाध्यक्ष डा. रश्मिकांत जैन ने भी भाग लिया। इस मौके पर तहसीलदार प्रियंका जासवाल को अंगवस्त्र व सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। डा. विधु शेखर मलिक ने बताया कि होम्योपैथिक सबसे अच्छी व बिना किसी प्रतिकूल प्रभाव के अपना काम करती है तथा रोग को जड से समाप्त करती है। इस मौके पर डा. सुधीर शर्मा, डा. अंकुज कुमार, डा. रिजवान अली आदि भी मौजूद रहे।