कांधला। मोहसीन रहमानी
थाना क्षेत्र के कस्बा एलम इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्रों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी अजय कुमार पुत्र धर्मेंद्र अक्षय पुत्र रॉकी एलम इंटर कॉलेज एलम में कक्षा बारह के छात्र है। मंगलवार की दोपहर को दोनों छात्र कालेज में परीक्षा देकर पैदल ही अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही दोनों छात्र नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो आरोप है कि गांव नाला के ही शुभम, अर्जुन और रजत ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर दोनों छात्रों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों छात्रों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित छात्रों की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।