राष्ट्रीय योग स्पोटर्स चैम्पियन के विजेताओं का किया सम्मान

राष्ट्रीय योग स्पोटर्स चैम्पियन के विजेताओं का किया सम्मान
रॉक गोल्ड एकेडमी में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शामली।  शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी में राष्ट्रीय योग स्पोटर्स चैम्पियन के विजेता खिलाडियों का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को रॉक गोल्ड एकेडमी शामली मे राष्ट्रीय योग स्पोर्टस चैम्पियन के विजेता खिलाडियो का जोरदार स्वागत किया गया। खिलाडियों मे हरियाणा राज्य एवं दिल्ली के फरीदाबाद मे हुई राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप जो 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित की गयी जिसमे देश के 23 राज्यो व सेवा सहित कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। उप्र की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रॉक गोल्ड एकेडमी शामली के खिलाडियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खिलाडियों में हिमांशु, युवराज, वंश, यश वर्मा, आदित्य, अभिराज, निकुश, अंश, हरिवंश ने अपने अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर 4 से 8 जनवरी तक पॉडीचेरी सरकार द्वारा होने वाली अर्न्तराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक सुनील गोयल, उप प्रबन्धक शिखर गोयल, स्कूल निदेशक प्रियांक गोयल, प्रधानाचार्या अनिता सिवाच, उप प्रधानाचार्य मार्क सम्पायो, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा शालिनी शर्मा, साधना मित्तल, उमेश दत्त, मयंक कुमार आदि भी मौजूद रहे।