साइबर क्राइम,ओटीपी बताते ही कट गए ₹14720 , दी तहरीर
संवाददाता मो जावेद
छपरौली।क्षेत्र के शबगा निवासी रविंद्र पुत्र रामकिशन ने बताया कि ,उसका गांव के सेंट्रल बैंक में बचत खाता है तथा वहां से क्रेडिट कार्ड भी लिया हुआ है। प्रार्थी ने उसका उपयोग नहीं किया। उसके पास 25 दिसंबर को दोपहर के समय एक फोन कॉल आई, जिसमें काँलर ने बताया कि, वह कस्टमर केयर से बोल रहा है, आपने क्रेडिट कार्ड उपयोग में नहीं किया। इसे करा दो ,अन्यथा प्रति माह पंद्रह ₹15 सौ कटेंगे और कहा कि ,कटौती से बचना है, तो ओटीपी बता देना ।
थोड़ी देर बाद उसके फोन पर ओटीपी आया ,तो उसने ओटीपी बता दिया और ओटीपी बताते ही ,उसके खाते से ₹14720 कटने का मैसेज आया ,तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक से संपर्क किया ,लेकिन वहां पर कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। थाने पर आकर पीड़ित ने लिखित रूप में तहरीर दी और घटनाक्रम बताया। थानाध्यक्ष नितिन पांडेय ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है , जांच कर कार्रवाई की जा रही है