सर्दी के सितम के चलते नवजीवन किसान इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को वितरित किए जर्सी जूते।
ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना नगर में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षकों को निर्धन अहसाय छात्र छात्राओं को शिक्षकों द्वारा निशुल्क जर्सी जूते वितरित किए गए। जर्सी जूते वितरित होने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतिराम मावी का कहना है कि स्कूल की ओर से लगभग छह दर्जन छात्र-छात्राओं नि:शुल्क जर्सी जूते वितरित किए गए।स्कूल उन छात्र-छात्राओं के साथ हैं जो निर्धन हैं। उनको हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जर्सी जूते वितरित किए गए। प्रधानाचार्य रतिराम मावी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्दी का मौसम आ गया है। अध्ययनरत निर्धन विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की आवश्यकता महसूस हो रही थी। जिससे पिछड़े एवं गरीब तबके के विद्यार्थियों को विद्यालय में आ कर अध्ययन करने में समस्या का सामना न करना पड रहा था।विद्यालय की ओर से नि:शुल्क जर्सी एवं जूते प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रतिराम मावी, संजीव श्रीवास्तव, योगेश कुमार, अरविन्द श्रीवास्तव ,सतेंद्र कुमार दिनकर आदि उपस्थित रहे।