इटावा में केदारनाथ की तर्ज पर बना केदारेश्वर महादेव मंदिर, अखिलेश यादव ने किया उद्घाटन

इटावा: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा में केदारेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना की। यह मंदिर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति है और इसका निर्माण पिछले कई वर्षों से किया जा रहा था।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मंदिर का एक वीडियो साझा किया, जिसमें इसकी भव्यता और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। इस मंदिर में नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की स्थापना की गई है, जिसे विशेष पूजा-अर्चना के बाद गर्भगृह में स्थापित किया गया।

तमिलनाडु से आए पुजारियों ने किया प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

मंदिर की स्थापना विधि-विधान से तमिलनाडु से आए पुजारियों द्वारा करवाई गई। पूजा-अर्चना के दौरान अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद रहीं।

केदारेश्वर महादेव मंदिर की विशेषताएँ:

यह मंदिर केदारनाथ धाम की तरह ही डिज़ाइन किया गया है।

गर्भगृह और नंदी की प्रतिमा को भी केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है।

मंदिर में प्रतिष्ठित शालिग्राम शिला नेपाल से लाई गई है।

यहाँ रोज़ाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।


मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे जल्द ही पूरी तरह जनता के लिए खोल दिया जाएगा। महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और भगवान शिव की आराधना की।