पेशगी लेकर लेबर आई ही नहींं,उल्टे भट्ठा मालिक पर लगा दिया लेबर को बंधक बनाकर काम कराने का आरोप

संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।क्षेत्र के मवीकला गांव के ईंट भट्टे पर काम करने वाली लेबर ने बिना भट्टे पर पहुँचे ही अपने आपको बंधक होने की शिकायत कर दी। शिकायत पर पहुँची पुलिस को जांच में शिकायत गलत मिली।
मवीकला के एमबीएफ ईंट भट्टे के मालिकों के खिलाफ कांधला के रहने वाले शमशाद ने पिछड़ा और मानवाधिकार आयोग मे शिकायत कर दी कि, उन्हे भट्टे पर बंधक बनाया हुआ है और उनसे बिना पैसे के काम करवाया जा रहा है। लेबर के बंधक बनने की शिकायत के बाद बालैनी पुलिस, ईंट भट्टे पर पहुँची और मामले की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल मे सामने आया कि, वो लेबर तो अभी तक भट्टे पर आई ही नहींं है, तो फिर वह बंधक कैसे बन गए।
बताया जा रहा है कि, लेबर के पास एडवांस पेशगी गई हुई है ,उस पेशगी को हड़पने के चक्कर मे ही झूठी शिकायत की गई है।