विश्व हिंदू महासंघ द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर पूजन तथा वृक्षारोपण, रैली निकाली व किया जनजागरण

विश्व हिंदू महासंघ द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर पूजन तथा वृक्षारोपण, रैली निकाली व किया जनजागरण

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।विश्व हिंदू महासंघ द्वारा सब देवों के देव, महादेव के आस्था पर्व महाशिवरात्रि पर पूजन अर्चन व जलाभिषेक के साथ ही प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण करते हुए मनाया गया। बताया कि,भगवान शिव प्रकृति के संरक्षक देव हैं, इसलिए इस पर्व को ,एक वृक्ष आस्था के नाम पर, विश्व हिंदू महासंघ द्वारा मनाया गया। 

इस अवसर पर महासंघ की ओर से बताया गया कि,गोरक्ष पीठाधीश्वर व सीएम महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा कहा जा रहा है कि प्रलय की प्रतीक्षा न करें, धरती मां को हरा भरा करने के लिए सभी भारतवंशी एकजुट होकर इस मुहिम को चलाएं। 

 विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी डॉ दीपक गौतम व जिलाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने बताया कि, एक वृक्ष मां के नाम व एक वृक्ष आस्था के नाम को लेकर बडौत नगर पालिका के गांधी पार्क मैदान से एक जन चेतना रैली प्रारंभ की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विश्व हिंदू महासंघ के छोटे बच्चे, महिला,पुरुष कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ जिंदाबाद , महंत योगी आदित्यनाथ महाराज की जय, वृक्ष बचेगा जीवन बचेगा, आदि नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। 

पर्यावरण के लिए समाज को जागृत करने हेतु महासंघ की जन चेतना रैली बड़ौत के मुख्य मार्ग अतिथि भवन , नेहरू मूर्ति ,मेन बाजार होते हुए दिल्ली बस स्टैंड के पास बड़ी नहर के पुल पर स्थित डाक बंगले में जाकर समाप्त हुई, जहां वृक्षों का रोपण किया गया । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी सिसोदिया महामंत्री वैभव राजपूत ,आकाश कंसल , नगर अध्यक्ष उज्ज्वल जैन भाजपा ओबीसी नगर अध्यक्ष योगेश लखेरा , व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष हंसराज गुप्ता , आरएसएस के नगर बौद्धिक प्रमुख पुनीत जैन,आरएसएस के नगर व्यवस्था प्रमुख रविकांत, हरित प्राण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ,नीतू सोलंकी भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोली, सुचित्रा चौहान, राजेश उज्ज्वल , मंजू जैन, प्राची गुप्ता सिमरन डॉक्टर अखिलेश शर्मा , सुभाष शर्मा, कुलदीप ,दीपक जैन आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।