इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज अनीस कुमार गुप्ता द्वारा बामनौली के मंदिर में सत्संग हाल का लोकार्पण

••अच्छे कर्म ही बनते हैं व्यक्ति की पहचान: अनीस कुमार गुप्ता
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।धार्मिक मान्यताओं के कारण प्रसिद्ध करीब 750 साल पुराने मंदिर में हुआ सत्संग हाल का लोकार्पण।मुख्य अतिथि व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता ने बामनौली गांव पहुंचकर किया ठाकुरद्वारा मंदिर में सत्संग हॉल का लोकार्पण।कहा कि,ऐसे भव्य धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना उनके लिए बडे सौभाग्य की बात है।
लोकार्पण समारोह से पूर्व मंदिर में आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा बृजमोहन शर्मा रहे।इस अवसर पर कहा गया कि, व्यवहार में भी यज्ञीय संस्कृति आ जाए, तो सभी प्रकार की समस्याएं खुद बखुद समाप्त हो जाएंगी। वहीं
न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता ने कहा कि, अच्छे कर्म ही मनुष्य की पहचान बनते हैं।इस दौरान उन्होंने मंदिर में विराजमान बाबा मोहनदास, भगवान विष्णु, लक्ष्मी, सीताराम, मां दुर्गा, हनुमान और शेषनाग की प्राणवान मूर्तियों के दर्शन किए । वहीं मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्रीराम तोमर ने न्यायमूर्ति श्री गुप्ता को भगवान् विष्णु-लक्ष्मी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला जज संजय कुमार मलिक, एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार यादव समेत अनेक वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मंदिर कमेटी ने सभी मंचासीन अतिथियों को शॉल और मंदिर की भव्य मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया।