अखिल भारतीय किसान यूनियन के अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0 एटा को हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान यूनियन के अधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0 एटा को हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन

चौ0 चरण सिंह की जयंती पर अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0 एटा को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा साथ ही 10.01.2025 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया 

प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला में दिनांक 13,14,15 जनवरी 2025 को तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी 

-ब्यूरो मिथुन गुप्ता 

एटा। अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर सर्व प्रथम श्रद्धासुमन अर्पित कर एटा सदर तहसील, जलेसर तहसील सहित उत्तर प्रदेश की सभी तहसीलों पर हुए प्रदर्शन में तय किया गया कि जनपद एटा में तैनात अपर जिलाधिकारी वि0 / रा0 किसान मजदूरों से बहुत ही अभद्र व्यवहार करते हैं उनके व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सरकार ने जनता की सेवा के लिए सरकारी नौकर के स्थान पर कहीं के राजा महाराजा को भेज कर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एटा का चार्ज सौंप दिया है उपरोक्त को पीड़ितों की शिकायत के समाधान में किसी प्रकार का कोई लगाव नहीं है बल्कि उल्टा जनता को धमकाकर अपने कार्यालय से भगाने का प्रयास करते हैं जिन कार्यों में निजी स्वार्थ छिपा होता है उन्हीं कार्यों में लगे रहते हैं अपने चहेते लोगों से सांठ - गांठ करके अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कराना तथा कुछ कर्मचारियों को खुलेआम जनता की लूट करने की छूट दे कर सरकारी सेवा में आने के बाद करोड़ों रुपए की अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है आय से अधिक संपत्ति की तत्काल जांच कराकर उपरोक्त दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए सामूहिक रूप से तय किया गया है कि उपरोक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एटा को शासन द्वारा तत्काल हटाया जाए अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी / कार्यकर्ता दिनांक 10.01.2025 को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राजस्व परिषद के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन सहित हजारों किसानों की उपस्थिति में किसान महापंचायत करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी साथ ही तय किया गया है कि दिनांक 13,14,15 जनवरी 2025 को प्रयागराज में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी उपरोक्त प्रदर्शन के अंत में मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष राजस्व परिषद,  मुख्य सचिव उत्तर शासन, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम संबोधित ज्ञापन जलेसर तहसील में तहसीलदार जलेसर एवं एटा सदर तहसील में नायब तहसीलदार मारहरा को सोपा। जलेसर तहसील में प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, राजेन्द्र सिंह वर्मा, भगवान सिंह वर्मा, ग्रीश बाबू, उदयवीर सिंह यादव, मा0 सी0 पी0 सिंह जादौन, हाकिम सिंह यादव, तहसील अध्यक्ष श्रीमती सरोज देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे। एटा सदर तहसील पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मंडल प्रभारी जदुवीर सिंह, मण्डल प्रवक्ता पंडित ओमदेव शास्त्री, सत्यपाल जाटव, रामनिवास वर्मा, राकेश कुमार लोधी, भारत सिंह वर्मा, पूजा सोलंकी, सावित्री दिवाकर सहित आदि लोग