उन्नाव: बुढ़वा बाबा मंदिर में भव्य सम्मान समारोह, 200 से अधिक पत्रकार और समाजसेवक हुए सम्मानित

उन्नाव: बुढ़वा बाबा मंदिर में भव्य सम्मान समारोह, 200 से अधिक पत्रकार और समाजसेवक हुए सम्मानित

माखी थाना क्षेत्र के ग्राम पटियारा स्थित रामस्वरूप आश्रम बुढ़वा बाबा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पत्रकार महासभा द्वारा रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर देश भर से आए 200 से अधिक पत्रकारों, अधिवक्ताओं और समाजसेवकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र बना, बल्कि सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका को भी नई ऊर्जा देने वाला सिद्ध हुआ।

धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक चेतना का संगम

समारोह की शुरुआत हवन-पूजन और भव्य आरती से हुई, जिसमें स्थानीय ग्रामवासी और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दिन भर चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया, जिसमें लोकनृत्य, भक्ति गीतों और देशभक्ति प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों ने बढ़ाया उत्साह

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव सदर विधायक  पंकज गुप्ता तथा भाजपा जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने संबोधन में विधायक पंकज गुप्ता ने कहा, “पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है, और उनका सम्मान समाज की चेतना को बल देता है। यह आयोजन अनुकरणीय है।” जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने आयोजन समिति और रामस्वरूप आश्रम परिवार को शुभकामनाएँ दीं और इसे “धर्म व समाज का उत्कृष्ट संगम” बताया।

महासभा अध्यक्ष श्रवण कुमार पाण्डेय की दूरदर्शिता

राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में आश्रम के जीर्णोद्धार, माँ मंशा देवी की प्राण प्रतिष्ठा तथा वार्षिक आयोजन को परंपरा के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक पहल है।

सम्मान समारोह में पत्रकारिता और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक विशिष्टजनों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं:

प्रखर हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी

राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसल रहमान सफ़वी

उपाध्यक्ष सतीश बाजपेयी

वरिष्ठ उपाध्यक्ष नासिर अहमद ख़ान

गणमान्य अतिथि: महेश चंद्र गुप्ता, मो. जमाल, जैग़म नक़वी, कुलदीप त्रिपाठी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता

रामस्वरूप आश्रम की यह प्रथम वर्षगांठ न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि पत्रकारों और समाजसेवियों के सम्मान के माध्यम से जनसेवा के मूल्यों को भी नई दिशा प्रदान कर गई। यह आयोजन एक आदर्श प्रस्तुत करता है कि धर्म, संस्कृति और समाज सेवा जब एक मंच पर आते हैं, तो उसका प्रभाव दीर्घकालिक और प्रेरणादायी होता है।