उ.प्र पुलिस का एक और नायाब रत्न हुआ काल कवलित

ब्यूरो महेंद्र राज  (मण्डल प्रभारी)

बीती रात जिले की सफीपुर कोतवाली के प्रभारी का शव उनके सरकारी आवास में रस्सी के फंदे से लटका मिला।जानकारी तब हुई जब पत्नी ने काफी देर तक फोन रिसीव न होने पर हमराही सिपाही को कमरे पर जाकर देखने को कहा।वहां फंदे से शव लटका मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंच उच्च अधिकारियों को जानकारी दी।सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सूत्रों के अनुसार,अमरोहा जनपद के कस्बा नौगाँवाँ के ग्राम अमोइया निवासी अशोक कुमार गुर्जर उम्र (35) साल वर्ष 2012 में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हुए थे।करीब छह महीने पहले लखीमपुर खीरी जनपद मे तैनाती के दरम्यान उनकी पदोन्नति इंस्पेक्टर के पद पर हुई थी और गत् वर्ष जून माह मे स्थानांतरित होकर वह उन्नाव आए थे।गत् माह पांच जुलाई को उन्हे सफीपुर कोतवाली की कमान उन्हें सौंपी गई थी।रविवार मध्य रात्रि करीब 12:30 पर पीखी गांव में मोहर्रम जुलूस की तैयारी गश्त कर आवास पर लौटे थे।लखीमपुर में बच्चों के साथ रह रही पत्नी का फोन रिसीव न होने पर उन्होंने साथ चलने वाले हमराही सिपाही विक्रांतवीर को फोन कर कमरे पर जाकर देखने को कहा।हमराही ने कमरे पर जाकर देखा,तो शव रस्सी के फंदे से लटकता पाया। अधिकारियों को सूचना दी गई।क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच की।आत्महत्या का कारण पता नहीं लगा सका है।हाँलाकि विभागीय सूत्रों के मुताबिक घटना के कुछ समय पहले उनकी बातचीत अपने घर पर होना ज्ञात हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।सी.ओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।