गौशाला में आधा दर्जन गौवंश की मौत का कारण चींचडी रोग के लिए किया गया टीकाकरण या आपसी भिडंत!

जांच के बाद दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई : ज्योति बाला
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत। क्षेत्र के बावली गांव में बनी गोशाला में एक ही दिन में आधा दर्जन गोवंश काल का ग्रास बन गए।इस दौरान अभी भी करीब आधा दर्जन गोवंश की हालत चिंतनीय बनी है। बीडीओ ज्योति बाला सहित पशु चिकित्सक भी मौका मुआयना करने पहुंचे तथा एक साथ आधा दर्जन गौवंश की मौत पर जांच होने के बाद ही कार्रवाई की बात कही।
बावली गाँव में बनी गौशाला में रविवार को एक के बाद एक 6 गोवंशों की मौत हो गई, जिसपर ग्रामीणों व गोशाला प्रबंधन ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया। बीडीओ ज्योति बाला ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान गौरव तोमर के अलावा ग्रामीणों में सोहनवीर, रवींद्र,देवेंद्र, जगदीश, महाबीरा,पप्पू, जयवीर ,रामसिंह आदि के अनुसार, दो दिन पहले गोवंशों को चींचड़ी रोग से बचाने के लिए पशुपभाग की टीम ने गौवंशों को टीकाकरण किया गया था । ग्रामीणों ने इन्हीं इंजेक्शन की वजह से गोवंशों की तबीयत बिगड़ने की आशंका और बाद में मौत होना बताया जा रहा है।
इसबीच गौशाला में जांच हेतु आए चिकित्सकों ने वहां मौजूद अन्य गोवंशों की जांच भी की, जिनमें 3 की हालत चिंताजनक पाई गई , जिन्हें हरियाणा के झज्जर स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराने हेतु भेजा गया । फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार गौवंश की निगरानी कर रही है।वहीं मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बीडीओ ज्योति बाला के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व पशु चिकित्सकों द्वारा की गई जांच के बाद ही गौवंशों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जांच में यदि किसी की लापरवाही सामने आती है ,तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम प्रधान गौरव तोमर के अनुसार, गौशाला में कुछ गोवंशो को चींचड़ी लगी थी। ग्रामीणों की सूचना पर टीम गौशाला में आई थी और गोवंशों को इंजेक्शन लगाए गए थे। इन इंजेक्शनों के लगने के बाद से ही गौवंशों की हालत बिगड़ने लगी तथा बाद में आधा दर्जन गौवंशों की मौत हो गई।पूरे घटना क्रम की जांच हो व दोषियों पर सख्तकार्रवाई हो।
इस संबंध में बडौत के पशु चिकित्सा अधिकारी रमेश यादव ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि, कुछ गोवंशों की आपस में भिड़ंत होने पर मौत हुई है। इंजेक्शन लगाने से कोई मौत नहीं है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।