गढी कलंजरी गांव में बुखार से सैकड़ों लोग बीमार, स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग

गढी कलंजरी गांव में बुखार से सैकड़ों लोग बीमार, स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । निकटवर्ती गढी कलजंरी गांव मे बुखार के चलते सैकड़ों लोग पीड़ित हैं,जिससे गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की है।

गढी कलजंरी गांव मे बुखार का प्रकोप बढता जा रहा है। गांव मेंं सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि, गांव में जो स्वास्थ्य केन्द्र बना है ,वह खन्ड़हर हो चुका है ,जिसमें आज तक किसी डाक्टर की तैनाती नही हुई है ,जिस कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है । बताया कि  गांव में आजाद,मेनपाल,आरिफ ,करणसिंह, दयाचंद,गोकुल,श्याम, नीसू,पूजा,नीतू आदि सहित सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित हैं, जो निजी चिकित्सको की क्लीनिक या नर्सिंग होम में भर्ती हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि, उनका गांव हिड़न नदी किनारे बसा है ,गांव में परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है ।बीमार होने पर ग्रामीणों को दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर जाना पड़ता है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है । ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की है।