अब पढ़ाई के साथ कमाई कर सकेंगे सीसीएसयू के छात्र, कराएंगे वैदिक कर्मकांड व 16 संस्कार
सीसीएसयू में पहली बार शुरू हुए ज्योतिर्विज्ञान से परास्नातक कोर्स के विद्यार्थी कुंडली भी बनाएंगे। इसके अलावा वैदिक कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी हवन-यज्ञ, प्रतिष्ठान व गृह प्रवेश व विवाह संस्कार समेत सभी 16 संस्कार कराएंगे।
मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में इस साल पहली बार शुरू हुए ज्योतिर्विज्ञान से परास्नातक कोर्स के विद्यार्थी कुंडली भी बनाएंगे। इसके अलावा वैदिक कर्मकांड में पीजी डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी हवन-यज्ञ, प्रतिष्ठान व गृह प्रवेश व विवाह संस्कार समेत सभी 16 संस्कार कराएंगे। इस प्रस्ताव पर वित्त समिति की स्वीकृत मिल चुकी है। अब कार्यपरिषद (ईसी) की अनुमति का इंतजार है।
एनईपी के तहत विद्यार्थियों के बहुर्मुखी विकास के लिए इंटर्नशिप पर खासा जोर दिया गया है। ताकि विद्यार्थियों को रोजगार के सहज अवसर मिल सकें। इसके लिए सीसीएसयू के संस्कृत विभाग में शिक्षा सत्र 2023-24 में शुरू हुए ज्योतिर्विज्ञान में परास्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की इंटर्नशिप के दौरान जनता से जुड़ाव की तैयारी है। इसके तहत विद्यार्थी न सिर्फ कुंडली बनाएंगे बल्कि कुंडली देखकर भविष्य भी बताएंगे और विवाह के लिए कुंडली का मिलान भी करेंगे।