बंगाल के मंत्री ने ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवार को बांटे दो दो हजार के नोट, बीजेपी ने किए सवाल
कोलकाता, । बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य के एक मंत्री की ओर से बालेश्वर ट्रेन हादसे में मारे गए एक व्यक्ति के परिवार की दो-दो हजार के नोटों में दो लाख रुपये देकर आर्थिक मदद करने पर सवाल उठाया है।
बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने पूछा-इन नोटों का स्रोत क्या है?
सुकांत ने हाथ में दो-दो हजार के नोटों के बंडल लिए बैठीं तीन महिलाओं का वीडियों साझा करते हुए ट्वीट किया-'ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के एक मंत्री ने तृणमूल की ओर से मृतक के परिवार की दो लाख रुपये की मदद की है। इसके लिए उन्हें धन्यवाद, लेकिन मैं यहां एक प्रश्न रख रहा हूं। 2,000 रुपये के नोटों वाले इन दो लाख रुपये का स्रोत क्या है?
कहीं कालेधन को सफेद करने की कोशिश तो नहीं?
वर्तमान में बाजार में 2,000 रुपये के नोट कम हैं और उन्हें बैंकों में जाकर बदलवाया जा रहा है। ऐसे समय असहाय परिवार को दो-दो हजार के नोट देकर क्या उनकी समस्याओं को और बढ़ाया नहीं गया है? दूसरा, यह कहीं तृणमूल का काले धन को सफेद करने का तरीका तो नहीं है? सुकांत ने हालांकि उक्त मंत्री के नाम का उल्लेख नहीं किया है