जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में लम्बे इंतजार के बाद अब बिजली उत्पादन हुआ शुरू।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में लम्बे इंतजार के बाद अब बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों, इंजीनियरों, मजदूरों की कड़ी मेहनत के बाद परियोजना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और यहां बिजली उत्पादन का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पी गुरु प्रसाद इस पावर प्लांट में कल से ही डेरा डाले हुये हैं और अपने सामने ही इसके विद्युत उत्पादन की शुरुआत का ट्रायल करवा रहे हैं। उन्होंने यहां के अधिकारियों, इंजीनियरों, और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर इस परियोजना के एक एक बिंदु की समीक्षा की। इस दौरान एटा की उप जिला अधिकारी भावना विमल व अन्य राजश्व अधिकारियों के साथ भी उन्होंने बैठक कर पावर प्लांट की आवासीय कॉलोनी के लिये किसानों की जमीन अधिग्रहीत करने के मार्ग मे आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा कर उनके शीघ्र निराकरण की दिशा में प्रयास किए। धीरे- धीरे बढ़ रही उत्पादन की क्षमता जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना में प्रबंधक निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड पी गुरु प्रसाद की मौजूगदी में 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू होने की पूरी सम्भावना है। आगे अक्टूबर माह में इस परियोजना की एक यूनिट की पूर्ण क्षमता 660 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होने लगेगा। कल किए गए ट्रायल रन में यूनिट कोल पर निक्रोनाइज होकर लोड पर आ गयी। इसके बाद सबसे पहले रन मे प्लांट ने 17 मेगावाट बिजली बनायी जो बाद मे बढ़कर 46 मेगावाट तक पहुंच गया पावर प्लांट के ईई और जनरल मैनेजर अजय कटियार के पीए मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिट पर धीरे-धीरे लोड बढ़ाया जा रहा है और ये देखा जा रहा है कि इस दौरान कोई तकनीकी खामी तो नहीं आ रही। एटा में बन रही 1320 मेगावाट क्षमता की जवाहर तापीय विद्युत परियोजना के द्वारा विद्युत उत्पादन की शुरू होने से प्रदेश की विद्युत व्यवस्था सुधरेगी। कई जिलों को मिलेगी बिजली उम्मीद है कि आज से यहां 300 मेगावाट बिजली बनेगी। ये बिजली उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों मे सप्लाई की जाएगी। एटा जनपद मे जवाहर तापीय विद्युत परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा पहुंचकर इसका शिलान्यास किया था। अभी एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एटा आकर इसका शिलान्यास किया था। दिसंबर में सीएम योगी करेंगे उद्घाटन एटा मे इस परियोजना से आसपास के इलाके के लोगों को भी रोजगार मिलेगा और क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। उम्मीद ये भी की जा रही है कि आगामी दिसंबर माह मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी व प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड,जीएम अजय कटियार, जीएम सिविल राजेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक के सलाहकार ए के तिवारी, ई ई मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी एटा सदर भावना विमल के अतिरिक्त अनेको इंजीनियर,अधिकारी मौजूद थे।