दस लक्षण पर्व ,जैन मंदिरों में श्रीजी के गूंजे जयकारे, बताई गई उत्तम तप धर्म की महिमा

दस लक्षण पर्व ,जैन मंदिरों में श्रीजी के गूंजे जयकारे, बताई गई उत्तम तप धर्म की महिमा

संवाददाता शशि धामा

खेकडा ।दस लक्षण पर्व के सातवें दिन क्षेत्र के जैन मंदिरों में श्रीजी के जयकारों के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुए। खेकडा के अलावा बडागांव जैन अतिश्य क्षेत्र के मंदिर भी श्रीजी के जयकारों से गूंजते रहे। रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन हुए तथा उत्तम तप धर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

जैन धर्म के पवित्र दस लक्षण पर्व के सातवें दिन सोमवार को कस्बे के शांतिनाथ बडा जैन मंदिर, भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, पारसनाथ धर्नेन्द्र जैन मंदिर के अलावा बडागांव के अतिश्य क्षेत्र मंदिरों में श्रीजी की विशेष पूजा ,अर्चना व अनुष्ठान हुए। भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में ब्रह्मचारी प्रशांत के सानिध्य में भगवान का प्रासुक जल से अभिषेक हुआ, जहां हीरालाल ओमप्रकाश जैन परिवार को शांति धारा का सौभाग्य मिला। सामूहिक रूप से नित्य नियम पूजा की गई। 

विधान में प्रवीण जैन, शुभम, अनिकेत, रीना, नेहा, स्वाति, राहुल, श्रेया, वीरेन्द्र, बीना आदि उपस्थित रहे। रात्रि में शास्त्र प्रवचन और प्रश्न मंच का आयोजन हुआ। शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पंचपरमेष्ठी विधान का आयोजन हुआ। धर्मनगरी बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम में मंत्रोचार के जरिए श्रीजी का पूजन कराया। पूजन में सैकड़ों जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। मंदिरों में रात्रि में लघु नाटिका, भजन, शास्त्र प्रवचन और प्रश्न मंच कार्यक्रम हुए।