चुनाव संचालन केन्द्र पहुंची 443 ईवीएम मशीन ,331 बूथों पर होगी प्रयोग, 112 रहेंगी रिजर्व
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को खेकड़ा स्थित चुनाव संचालन केन्द्र में वाहनों में भरकर ईवीएम मशीनें पहुंच गई, उनको स्ट्रोंग रूम में रखवाया गया है।
बागपत लोकसभा क्षेत्र का चुनाव दूसरे चरण में 26 अप्रैल को है। बागपत, बडौत और खेकड़ा विधानसभा के 331 बूथों पर मतदान होगा। इसके लिए कस्बे के एलसीपी कालेज को चुनाव संचालन केन्द्र बनाया गया है। यहीं से मतदान टीमें 25 अप्रैल को अपने बूथ की ईवीएम आदि प्राप्त करेंगी। फिर 26 अप्रैल को यही के स्ट्रोंग रूम में सील ईवीएम जमा होंगी। सोमवार को वाहनों में भरकर ईवीएम और वीवीपेट मशीनें केन्द्र पर पहुंच गई।
एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि 331 बूथों के 443 मशीने और 456 वीवीपेट मशीन मंगाई गई है। इनमें 112 ईवीएम रिजर्व में रहेगी। सभी मशीनों को सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है।