बैडमिंटन प्रतियोगिता में टेरेसा हाउस रहा अव्वल ,आयोजकों ने बच्चों में खेल भावना से त्वरित निर्णय क्षमता के दिए टिप्स
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली।न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे टेरेसा हाउस ने कलाम हाउस को 21-10 से हराकर मैच अपने नाम किया।
मैच के पहले राउंड में टेरेसा हाउस ने ध्यानचंद हाउस को 21-05 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में कलाम हाउस ने भगत हाउस को नजदीकी मुकाबला 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में टेरेसा हाउस ने कलाम हाउस को 21-10 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। ध्यानचंद हाउस की तनु धामा व अदिति, कलाम हाउस की भार्गवी, ज्योति, टेरेसा हाउस से आयुषी शर्मा, अनुष्का आदि ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमेन यतेश चौधरी, डायरेक्टर धीरज चौधरी, निदेशक डॉ शिवानी चौधरी, अनुभव चौधरी, उप प्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स, कोच अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के माध्यम से निर्णय लेने में विवेक बुद्धि की क्षमता बढाने के टिप्स भी दिए।