सांसद डॉ राजकुमार सांगवान का नागरिक अभिनन्दन, क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन

सांसद डॉ राजकुमार सांगवान का नागरिक अभिनन्दन, क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन


बेगराम अस्पताल को दिलाएं सौ बैड की स्वीकृति, हरिद्वार- अजमेर ट्रेन का बागपत रोड स्टेशन पर ठहराव व रिजर्वेशन काउंटर : अभिमन्यु गुप्ता

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

अग्रवाल मंडी। स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित समारोह में लायंस क्लब 321 सीवान की ओर से शिक्षक दिवस के पूर्व शिक्षक तथा सांसद डॉ राजकुमार सागवान का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिमन्यु गुप्ता एवं वैदिक कन्या कॉलेज की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने अभिनंदन पत्र भेंट किया तथा ला पंकज गुप्ता ,ला विभोर जिंदल,ला अंकित जिंदल ने माल्यार्पण व पटका पहनाकर पगड़ी ओढाकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर डीएवी के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री वर्मा एवं सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रमोद धामा ,डॉ मयंक गोयल ,श्री राम कॉलेज दिल्ली के मंडल अध्यक्ष ला पीएमजेएफ एके मित्तल द्वारा प्रेषित अभिनंदन पत्र भेंटकर एवं माल्यार्पण कर पटका पहनाकर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ला सचिन सिंगला ने की। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार सागवान ने कहा कि, मैंं बागपत क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा । कहा कि, शिक्षक का ऋण जीवन भर नहीं उतरा जा सकता। मैं हमेशा सर्व सुलभ रहूंगा। 

समारोह के दौरान अपने संबोधन में समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने बागपत रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोलने एवं हरिद्वार अजमेर ट्रेन का स्टॉपेज कराने की मांग की एवं  बेगराम अस्पताल को 100 बैड का हॉस्पिटल बनवाने के लिए आग्रह किया । रेलयात्री संघ के धर्म सिंह एसडीओ ने भी ज्ञापन दिया । 

इस अवसर पर जेपी गुप्ता ने कहा ,डॉ राजकुमार सागवान सादगी की प्रतिमूर्ति हैं एवं चौधरी चरण सिंह जी के सच्चे सिपाही हैं।इस अवसर पर रालोद के जिलाध्यक्ष रामपाल धामा जिला पंचायत सदस्य डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ,अखिल भारतीय वैश्य शक्ति दल के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गोयल रीजन चेयरमैन ला संदीप अग्रवाल जॉन अध्यक्ष ला डॉक्टर जयेश शर्मा बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल मा राकेश मोहन गर्ग के अध्यक्ष अजय गोयल जीआईसी की प्रिंसिपल डॉ प्रीति शर्मा भाजपा की जिला महामंत्री कौशल त्यागी मिथिलेश राजपूत गौरव यादव , अमीनगर सराय के व्यापार संघ के अध्यक्ष राकेश बंसल जिला युवा अध्यक्ष संजय गर्ग, लायन दीपक गोयल आयुष गुप्ता एडवोकेट, चिराग गुप्ता एड, डॉ सुरेश कौशिक, श्रीमती कमलेश कौशिक, राजपाल शर्मा, जयप्रकाश धामा , एड गजेंद्र बली, एड देवेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।