तालाबों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए चलेगा अभियान ,जल भराव समस्या का होगा निस्तारण, चार सदस्यीय टीम गठित

तालाबों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए चलेगा अभियान ,जल भराव समस्या का होगा निस्तारण, चार सदस्यीय टीम गठित

••जेई द्वारा आधा दर्जन से अधिक गांवों में तालाबों की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत । अटल भूजल एवं डब्लूडीसी- पीएम केएसवाई की बिन्दु व घटकवार प्रगति समीक्षा की विस्तृत समीक्षा बैठक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्टर सभागार में की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने अटल भूजल योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीर्णोद्धार हेतु प्रस्तावित तालाबों के अतिक्रमण के विषय मे अटल भूजल के नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में अटल भूजल सहायक अभियंता ने बताया कि, विकास खण्ड पिलाना की ग्राम पंचायत- मुकुन्दपुर औगटी के खसरा संख्या- 105, लतीफपुर दत्तनगर के खसरा संख्या- 595, सांकल पुट्टी के खसरा संख्या- 70, डौला के खसरा संख्या-214, खिंदौडा के खसरा संख्या-114 विकास खण्ड- बागपत की ग्राम पंचायत ग्यासी उर्फ गाधी के खसरा संख्या-357, निबाली के खसरा संख्या-520, हिसावदा (शोभापुर) के खसरा संख्या-18 पर ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि, उक्त तालाबों पर अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि जनपद में 30 ग्राम पंचायतों के तालाबों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। तालाबों से पानी निकालने हेतु पम्पिंग सेट का प्रयोग किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त ग्राम पंचायतों मे तालाबों में जलभराव की समस्या के समाधान , सुझाव व निस्तारण हेतु जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की समिति गठित की गई। समिति में जिला पंचायतराज अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी व नोडल अधिकारी को सदस्य नामित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सहायक अभियंता सर्वेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण सहित आदि उपस्थित रहे।