सडक किनारे मिला महिला का शव, पीएम हेतु भेजा मोर्चरी, खुलासे को टीम गठित

सडक किनारे मिला महिला का शव, पीएम हेतु भेजा मोर्चरी, खुलासे को टीम गठित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। सुबह करिब 7:30 बजे ग्राम चौकीदार ने डायल-112 पर ग्राम पाली के निकट रोड के किनारे 1 महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली बागपत पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया। इस दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, घटना के सफल अनावरण हेतु टीमों की गठन कर दिया गया है तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।