महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में परीक्षा फल वितरण एवं मेधावी बच्चों व अभिवावकों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित।

महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में परीक्षा फल वितरण एवं मेधावी बच्चों व अभिवावकों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित।

रमेश बाजपेई

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में सत्र 2024 25 का परीक्षा फल वितरण एवं मेधावी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया कालेज प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह  तथा अन्य गण मान्य अभिभावकों  ने दीप प्रज्वलन  माल्यार्पण किया।
प्रधानाचार्य तथा कॉलेज पी आर ओ राजीव मिश्रा ने अतिथियों का सम्मान किया कक्षा 5 की बच्चियों ने कत्थक पर आधारित गुरु वंदना प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी देश के भावी  कर्ण धार हैं देश का भविष्य इनकी मूल्यपरक शिक्षा पर निर्भर है जिस देश का विद्यार्थी सजग ,साहसी, सदाचारी, एवं सेवाभावी होता है निश्चित ही वह देश प्रगति करता है आज मुझे स्वामी विवेकानंद का वह कथन "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए" दुनिया के सभी परिवर्तन युवाओं से उनके चिंतन से उनके उद्यम से होते हैं हमारे अभिभावक तथा शिक्षा संस्थाए बच्चों को लक्ष्य निर्धारण कराये जिससे उनकी लक्ष्य संवेदना के साथ सार्थक मेहनत का परिणाम मिले ।पिछले सत्र 2023- 24 के टॉपर्स हाई स्कूल अर्थव जायसवाल, सुमित, स्नेहा, तथा इंटर सोनम सिंह, दिव्यांशी रस्तोगी, सपना जिन्होंने जिले स्तर पर अपना परचम लहराया था ।उन्हें ट्राफी तथा उनके अभिभावकों का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन राधा शुक्ला मैम तथा आलोक ने किया ।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।