नगर निकाय चुनाव, की गई नये निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | न्यायालय प्रक्रिया के तहत नगर निकाय चुनाव के आदेश की प्रतीक्षा संभावित उम्मीदवारों की तैयारी भले ही धीमी पड़ गई हो, किंतु जिला निर्वाचन अधिकारी अपनी तैयारियों को सुविधाजनक आयाम देने में लगे हैं | इसी कड़ी में आज खेकड़ा नगर पालिका परिषद् व टीकरी रटौल नगर पंचायतों के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई |
नगर पालिका परिषद् खेकड़ा के लिए तहसीलदार राजेश कुमार, टीकरी नगर पंचायत के लिए मलकपुर के ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी विवेक चौधरी तथा रटौल के वार्ड सं 1-14 तक खेकड़ा के सहायक विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा को अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है |
दूसरी ओर बागपत नगर पालिका परिषद् के लिए पूर्व में नियुक्त नितिन सिंह की जगह राज्यकर के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है , जबकि छपरौली नगर पंचायत के वार्ड 1-14 तक माधव मुकुंद के स्थान पर बागपत के पशु चिकित्साधिकारी डा शांति प्रकाश को नई तैनाती दी गई है | इसी क्रम में टटीरी नगर पंचायत के लिए हेमंत कुमार सेठ के स्थान पर पशु चिकित्सा अधिकारी नीरज कुमार को नियुक्त किया गया है | दूसरी ओर अमींनगर सराय नगर पंचायत के लिए नलकूप विभाग के अवर अभियंता जितेंद्र शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है |