शीतलहरी से बचाव के लिए प्रशासन ने की तैयारी, किया आपदा प्रबंधन समिति का गठन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बागपत | शीतलहर या पाला भले ही कितना देरी से शुरू हो, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर बचाव के प्रचार प्रसार हेतु समिति का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं | वर्ष 22 -23 के लिए शीतलहरी आपदा प्रबंधन के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है |
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह द्वारा जारी आदेश के क्रम में उप निदेशक कृषि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा जिला कृषि अधिकारी को आपदा प्रबंध समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है |
समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी होगी कि, शीतलहरी से बचाव के संबंध में आम जनता को बताएं कि, शीत प्रकोप के चलते क्या करें अथवा क्या न करें | इतना ही नहींं अपनी तैयारी और की गई गतिविधियों से बाकायदा जिलाधिकारी कार्यालय को जानकारी भी देनी होगी |