व्यापार मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण कर मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस
लालगंज रायबरेली। क्षेत्र में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयो में जहां झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई वही निजी प्रति प्रतिष्ठानो में झंडारोहण के पश्चात अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कस्बे के बेहटा चैराहा स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय में समारोहपूर्वक झंडा रोहण किया गया। इस दौरान मौजूद व्यापारियों व पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान के पश्चात एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने कहा कि देश की आजादी में शहीदो का अहम योगदान है। उनके योगदान के बिना आज हम इस हालात में नही पहुंच पाते। ऐसे वीरो को साल में एक आध दिन नही बल्कि प्रतिदिन नमन करना चाहिये। प्रभारी अनिल गुप्ता ने कहा कि आजादी में योगदान देने वाले शहीदो के योगदान को कभी चुकाया नही जा सकता। युवा पीढी को उनके आदर्शो पर चलकर देश को आगे बढाने में योगदान देना चाहिये। इस मौके पर सूर्यप्रताप सिंह, राहुल गुप्ता, मो0 कासिफ, सचिन सिंह, संतोष मिश्रा, पीएम शर्मा, रामू प्रजापति, राकेश शुक्ला, आलोक गुप्ता, दरोगा आलमारी, मो0 सलीम, दिनेश किराना, निर्मेश कौशल, आयुष, सुबराती, बबलू, सौरभ सिंह, निसार अहमद, रफीक, ब्रजेश सिंह, शशिराज पटेल, ओमी तिवारी, शेरा, पप्पू, अखिलेश, नरेंद्र, रमेश समेंत भारी संख्या में व्यापारी नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।