नगर मजिस्ट्रेट ने प्रतिबंधित मांझा को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की छापामारी
ब्यूरो रमेश बाजपेई
प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों पर की जा रही हैै कार्यवाही
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनपद में चाइनीज मांझा से लोगों के साथ हो रही घटनाओं एवं शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा के द्वारा चाइनीज मांझा से सम्बन्धित शिकयतों व घटनाओं की जांच व छापेमारी की जा रही है। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा एवं कोतवाली पुलिस द्वारा आज किला बाजार, कैपरगंज एवं सब्जी मंडी स्थित पतंग की दुकानों पर संयुक्त रूप से छापामारी की गई जिसमे किला बाजार में राशिद नाम के विक्रेता की दुकान से प्रतिबंधित माँझा बरामद हुआ। बरामद माल एवं विक्रेता को पुलिस के सुपुर्द किया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि ऐसी व्यक्ति जो प्रतिबंधित मांझा बेच रहे है या बेचता हुआ पाया गया अथवा घरों पर प्रतिबंधित मांझा मिलने पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।