मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
- मेरठ में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है ।रास्ता रोककर ट्रैक्टर पर डीजे बजाने को लेकर समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अंशु मलिक ने विरोध करने पर दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले और फिर गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करके आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के नंगला शेखू इलाके की है ।जहां अंशु मलिक अपनी कार से जा रहे थे। तभी रास्ते में कुछ सैनी समाज के युवक ट्रैक्टर पर डीजे बजा कर नाच रहे थे ।कई बार होरन बजाने के बावजूद भी जब रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने विरोध किया। और फिर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया । इलाके में फोर्स तैनात कर दिया गया है। वही दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तरफ से 7 नामजद और 1 दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ बल्बे का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।