पूर्व प्रधान के बेटे का खेत में शव मिलने से सनसनी

पूर्व प्रधान के बेटे का खेत में शव मिलने से सनसनी
कार्टून

 :- मेरठ में पूर्व प्रधान के बेटे का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई ।पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। अनमोल नाम के युवक की सिर में गोली लगने से मौत हुई ।जिसके बाद अब पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही डेथ मिस्ट्री का खुलासा होगा।

यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के बडला गांव की है ।जहां खेत में 16 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अनमोल नाम का यह युवक पूर्व प्रधान का बेटा है। जो अपने दोस्तों के साथ तमंचा लेकर घूम रहा था ।जिसके बाद अनमोल का शव खेत में मिलने सिर सनसनी फैल गई। दोस्तों से पूछताछ हुई तो पता लगा कि अनमोल ने आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस के गले से दोस्तों की यह स्टोरी उतर नहीं रही है। पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है ।वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा कि अनमोल की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है ।फिलहाल डेथ मिस्ट्री का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा .