एसबीआई के दो कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह में नगरवासियों ने भी उनकी सेवाओं को सराहा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में आयोजित भव्य विदाई समारोह में 40 वर्षो की उल्लेखनीय सेवा देने के बाद स्टाफ कर्मी विनोद तोमर सुन्हैडा व देशपाल सिंह तिलवाडा को बैंक शाखा प्रबन्धक सहित पूरे स्टाफ ने भाव पूर्ण विदाई दी तथा उनके सेवा काल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सेवा निवृत होने वाले कर्मियों के पारिवारिक सदस्य तथा शाखा के समस्त अधिकारी व स्टाफ भी उपस्थित रहा। शाखा प्रबन्धक रोहित महाजन के संचालन में आयोजित समारोह में स्टाफ ने दोनों को फूल मालाओ से लाद दिया तथा पगडी शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किये। वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य ने भी धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा किरण आर्या के साथ समारोह में पहुंच दोनों सेवा निवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया।