भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, हाजी मुंतासीर की अपील पर हौसले हुए बुलंद

संवाददाता शमशाद चौधरी
रटौल | नगर पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कंवरपाल ने कहा कि,यह कोई आम चुनाव नहीं है ,यह चुनाव रटोल के लिए खास चुनाव है , जिसमें भाजपा प्रत्याशी के जीतने पर रटौल को जिला बागपत के नंबर वन नगर पंचायत बनाने का काम होगा |
वहीं परवीन प्रधान ने कहा, रटोल हमारा घर है ,हम रटोल के लिए हर वक्त तैयार रहे हैं ,जो भी काम रटोल का पड़ा ,विधायक द्वारा काम कराया ऐसे में अगर भाजपा के साथ धोखा हुआ, तो हम भी मुंह देखकर काम कराएंगे |
बागपत विधायक योगेश धामा ने बताया कि,पिछली सरकारों में कोई भी मीट का लाइसेंस नहीं जारी किया गया था, हमारी सरकार आने पर सभी को मीट का लाइसेंस दिया गया, भाजपा सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं रखती |
जिला पंचायत सदस्य रहे चौधरी मुबाशिर ने कहा ,जिला पंचायत सदस्य रहते हुए गांव में करोड़ों के कार्य कराए, हर वक्त कस्बा वालों के साथ खड़ा मिला ,सैकड़ों लड़कियों के शादी कराई ,जीत हमारी नहीं ,सभी ग्रामीणों की होगी | इस मौके पर चौ फारुख मेहताब कुरैशी पवन हरिजन सुभाष नौशाद हारून शहजाद उम्मेद हलवाई आदि लोग मौजूद रहे |