रालोद प्रत्याशी रजनी धामा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, वरिष्ठ नेताओं ने सौहार्द, सहयोग और विकास के लिए सफल बनाने का किया आह्वान

रालोद प्रत्याशी रजनी धामा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, वरिष्ठ नेताओं ने सौहार्द, सहयोग और विकास के लिए सफल बनाने का किया आह्वान

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | चुनाव कार्यालय के विधिवत् उद्घाटन के साथ ही रालोद प्रत्याशी रजनी धामा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने नगर में सौहार्द, सहयोग और विकास की गंगा की निर्मल धारा के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया | 

कार्यालय उद्घाटन समारोह में नगर के विभिन्न वर्गों, जातियों व गली मुहल्लों से लोगों ने शिरकत की, वहीं वाल्मीकि बस्ती, शेखपुरा, लाइनपार, अहीरान , खाला पार आदि से अनेक महिलाओं ने पहुंचकर रालोद प्रत्याशी रजनी धामा का माल्यार्पण कर अपने समर्थन का एहसास कराया | इस दौरान एड सुधीर धामा, कांता रुहेला, डॉ सुरेश चंद कौशिक , अशोक कौशिक, देवेंद्र शर्मा डब्बू, राकेश जैन, धीरज बसी आदि ने भी अपने पूर्ण समर्थन की घोषणा की | 

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष डा जगपाल तेवतिया द्वारा किया गया | इस दौरान छपरौली विधायक प्रो अजय कुमार, पूर्व मंत्री डा मेराजुद्दीन,प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी, पूर्वमंत्री कुलदीप उज्ज्वल,युवा नेता गौरव‌ बडौत, रालोद नेता एड जयबीर तोमर, महासचिव सुखबीर गठीना, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष समीर खान, वीरेंद्र वाल्मीकि, पप्पू पहलवान, खाप चौधरी जितेंद्र धामा, श्रीमती राजवती शर्मा आदि ने‌ रालोद प्रत्याशी की सज्जनता, सूझबूझ की सराहना करते हुए रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह की मजबूती के लिए हैंडपंप पर मोहर लगाने की अपील की | 

अपने शालीनता भरे संबोधन में रालोद प्रत्याशी रजनी धामा ने कहा कि, प्रत्येक नगरवासी मेरे आदरणीय हैं, माताओं का आशीर्वाद, बहनों का विश्वास और नगर में विकास प्राथमिकता रहेगी |